Bihari Multinational Company: Billion dollar company set up in Bihar, amazing success story
नई दिल्ली: बिहार में मल्टीनेशनल (Bihari Multinational Company) बिलियन डॉलर की कंपनी। आप कहेंगे – क्या फेंक रहे हो। लेकिन सच्चाई है कि बिहार की कंपनी बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गई है। जी हां, आपने सही अनुमान लगाया। हम बात कर रहे हैं सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज (SIS) की। इस कंपनी ने बीते साल 10059.1 करोड़ रुपये की आमदनी अर्जित की। इसमें से 325.9 करोड़ रुपये का तो शुद्ध मुनाफा रहा।
Read Full Article on: Navbharat Times