अगले वर्ष बिहार में 10 हजार युवाओं के प्रशिक्षण और स्थाई रोज़गार की होगी व्यवस्था
एस.आई.एस. एक 11,000 करोड़ की सूचीबद्ध (एनएसई, बीएसई) बिहारी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो भारत, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और न्यूजीलैंड में कार्यरत हैं. इसकी स्थापना आर के सिन्हा ने 1974 में पटना, बिहार में की थी. आज कंपनी भारत के शीर्ष पांच निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं में अपना स्थान रखती है जिसमें 283000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं जिसमें 50000 से अधिक बिहारी भी शामिल हैं. हमारी बेहतर कार्य संस्कृति और वातावरण के कारण एसआईएस को “ग्रेट प्लेस टू वर्क” द्वारा “भारत में काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनियों” में चौथे स्थान एवं “महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में से एक के रूप में भी मान्यता दी गई. आज एसआईएस देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं में शीर्ष 10 में है . एस.आई.एस. ग्रुप ने 30 जून 2023 को पटना के होटल मौर्या में 39वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन किया. एजीएम की अध्यक्षता समूह के संस्थापक अध्यक्ष एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य रवींद्र किशोर सिन्हा ने की.
Read Full Article on: Patna now