Sis will give 10-thousand jobs in bihar Jharkhand in the next financial year the company announced
पटनाः एसआईएस के चेयरमैन आरके सिन्हा और एमडी ऋतुराज सिन्हा ने पटना के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कंपनी के आय व्यय और आगामी रणनीतियों पर पत्रकारों से बातचीत की. बातचीत करते हुए एसआईएस के चेयरमैन ने कहा कि उनकी कंपनी आने वाले वित्तीय वर्ष में बिहार-झारखंड के लिए हजारों से अधिक रोजगार के मौके लेकर आएगी. इसके लिए बकायदा कैंप लगाया जाएगा और युवाओं को ये मौके दिए जाएंगे. SIS बिहार से रजिस्टर्ड कंपनी है.
Read Full Article on: Zee News