बिहार के दस हजार युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार देगा एसआईएस ग्रुप : आरके सिन्हा

बिहार के दस हजार युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार देगा एसआईएस ग्रुप : आरके सिन्हा

एसआईएस ग्रुप की 39वीं वार्षिक आम सभा
पटना, 30 जून (हि.स.)। बिहार से शुरू होने वाली कंपनियों में आज एसआईएस सबसे अधिक टैक्स, भविष्य निधि एवं ईएसआईसी जमा करने वाली कंपनियों में एक है। यह बिहार के लोगो को रोजगार देने में वर्षों से अग्रणी है। इस वर्ष एसआईएस ने बिहार में बिहार के लोगों के लिये दस हजार नये रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।
यह बातें एसआईएस के संस्थापक सह राज्यसभा के पूर्व सदस्य रवींद्र किशोर सिन्हा ने शुक्रवार को कही। वह आज पटना के होटल मौर्या में एसआईएस ग्रुप की 39वीं वार्षिक आम सभा को संबोधित कर रहे थे। सिन्हा ने कहा एसआईएस ने बिहार में अपने दो प्रशिक्षण केंद्र खोल रखे हैं, जिसमें बिहार के लोगों के कौशल विकास पर कार्य कर उन्हें रोजगार के लिये तैयार भी किया जाता है। बिहार के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को यहां प्रशिक्षण दिलाकर आने वाले एक साल में कंपनी दस हजार युवाओं को प्रशिक्षण देगी और उन्हें स्थानीय रोजगार प्रदान करेगी।

Read Full Article on: Hindusthan Samachar